बागेश्वर। के भागीरथी स्थित बागनाथ फुटबॉल अकादमी में खेलो इंडिया के तहत अंदर 13 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन एवं जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें पहला मैच टीम ए बागनाथ फुटबॉल अकैडमी एफसी टीम बी इंटर कॉलेज मंडलसेरा एफसी खेला गया जिसमें बागनाथ फुटबॉल अकादमी ने चार गोलकर इंटर कॉलेज मंडलसेरा को पराजित किया। दूसरा मैच जिम कॉर्बेट गर्ल्स इंटर कॉलेज द्वारा खेला गया। जिसमें जिम कॉर्बेट को 5,0 से पराजित किया इस मौके पर सुंदर रावल, ललित कनवाल, विवेक शाह, दिलीप मेहरा, विजय रावत, कविता खेतवाल, ललित तिवारी, सूरज जोशी, रोशन गढ़िया, किशोर कुमार, रितेश वर्मा, कार्यक्रम का संचालन नीरज पांडे ने किया।





