बीड़ा अपनी महायोजना के जरिए लोगों को कर रही है परेशान: जाहिद बेग
इस महायोजना को किया जाए रद्द, नही तो सड़क से लेकर सदन तक किया जाएगा इसका विरोध
भदोही। समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने कहा कि भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा) द्वारा जो महायोजना-2041 तैयार की गई है। वह जनहित में ठीक नहीं है। जो योजना जनहित में न हो तो उसे रद्द कर देना चाहिए।
उक्त बातें श्री बेग शनिवार को नगर के मालिकाना मोहल्ले में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि बीड़ा द्वारा इस महायोजना को तैयार करने से पहले हमसे कोई राय नहीं ली गई। जबकि जनप्रतिनिधियों से राय लेनी चाहिए थी। हालांकि मास्टर प्लान को जानने के लिए 12 जुलाई को मुख्यमंत्री, 19 जुलाई को डीएम एवं बीड़ा की सीईओ, 25 जुलाई को डीएम व प्रमुख सचिव को पत्र लिखा गया। 29 जुलाई को विधानसभा के बाहर मुद्दा उठाया गया और विधानसभा अध्यक्ष को भी अवगत कराया गया। विधायक ने कहा कि 8 अगस्त को बीड़ा द्वारा मुझे पत्र भेजा गया। जिसमें 13 अगस्त को उपस्थित होने को कहा गया है। जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। उससे ऐसा प्रतीत होता है कि हम कोई मुल्जिम है और कोर्ट में पेश होने को कहा जा रहा है। इससे तो यह स्पष्ट हो गया है कि बीड़ा की रवैया ठीक नहीं है। उस पत्र में महायोजना की विस्तृत प्रारुप के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि
13 अगस्त को बीड़ा कार्यालय में उपस्थित होकर बैठक में शामिल होंगे। लेकिन इसके पूर्व प्राधिकरण के सीईओ को एक बार फिर महायोजना की सम्मिलित गांव की सूची, महायोजना का विस्तृत प्रारुप व उससे प्रभावित किसानों, मजदूरों का खासकर कृषि, मजदूरों जिनका जीवन यापन का साधन कृषि व मजदूरी की है। उनके रोजगार के गारंटी की व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी मांगी गई है।
विधायक जाहिद बेग ने कहा कि बीड़ा की महायोजना जनहित में ठीक नहीं है। इस महायोजना के जरिए बीड़ा द्वारा गरीबों, मजदूरों, किसानों व बुनकरों को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राजकुमार यादव मौजूद रहें।
इस मौके पर सपा के जिला सचिव राजकुमार यादव आदि मौजूद रहें।





