राष्ट्रीय

भदोही: हज यात्रा के आवेदन को अब नहीं लगाने होंगे चक्कर, घर बैठे मोबाइल एप के जरिए करें ऑनलाइन आवेदन

भदोही। हज यात्रा के मुकद्दस सफर की योजना बनाए लोगों को अब आवेदन को कहीं चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। इसके लिए घर बैठे मोबाइल एप के जरिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हज कमेटी की ओर से यह सुविधा प्रदान की गई है। लोग ‘हज सुविधा’ एप पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई की ओर से हज सत्र 2024 (हिजरी 1445) के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचंद ने बताया कि आनलाइन हज आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट हज कमेटी डाट गवर्नमेंट डाट इन पर मोबाइल एप ‘हज सुविधा’ पर भरा जा सकता है।

कहा कि हज के लिए आवेदन करते समय आवेदन के अंतिम तिथि से पूर्व का जारी मशीन पठित अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है। साथ ही पासपोर्ट की वैधता 31 जनवरी 2025 तक होनी चाहिए।

यहां से जानकारी ले सकते हैं – हज आवेदन की प्रक्रिया से संबंधी कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए कर्मचारी भी नामित किए गए हैं। भदोही जिले के आवेदक वाराणसी इंबारकेशन में नामित कनिष्ठ सहायक गुलाम मोहम्मद के सीयूजी नंबर 7310103543 पर व ई-मेल आईडी एसएचसीयूपीएलकेओ एडडीरेट रेडिफमेल डाट काम पर संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top