राष्ट्रीय

भदोही: मड़हे मे लगी आग, पीड़ित ने लगाया आरोप, दी नामजद तहरीर

नागेंद्र सिंह की रिपोर्ट
भदोही। गोपीगंज कोतवाली के चक निरंजन गांव में गुरुवार की देर मड़हे आग लग जाने से काफी नुकसान हो गयाl पंद्रह दिन मे तीसरी बार आग लगी की हुई घटना से परेशान पीड़ित व्यक्ति ने नामजद तहरीर देकर मड़हा फूकने का आरोप लगाया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि राजकुमार उपाध्याय टिन सेड का मड़हा घर के बगल ही स्थित है गुरुवार की देर रात मड़हे मे आग लग गई l कुछ ही देर मे आग विकराल रुप धारण कर लिया।

परिवार के लोग पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग बुझाने में जुट गएl किसी तरह आग पर काबू पाया गयाlमौके पर पहुंची पी आर बी पुलिस जांच पड़ताल कर लौट गई। उक्त मामले में राजकुमार उपाध्याय ने पड़ोसी के खिलाफ एक बार फिर नाम जद तहरीर देते हुए अवगत कराया कि पूर्व में 22 दिसंबर को उनके मड़हे को आग के हवाले किया गया दूसरे दिन घर के बगल रखे 70 बोझ बाजरे को आग के हवाले किया गया और आज उनके टिन सेड के मड़हे मे आग लगा दिया जिसमें घर गृहस्थी का सामान जल जाने से काफी नुकसान हो गया।पीड़ित का आरोप है कि पूर्व में दिए तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top