सीएम योगी से मिले भदोही के सांसद और विधायक
*जिले के विकास कार्यों पर चर्चा 13 सूत्री मांगों पर मिला आश्वासन*
भदोही। भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में आज लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई इस दौरान जनपद के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई प्रतिनिधि मंडल ने 13 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। इन मांगों से संबंधित विकास कार्यों को लोकार्पण करने के लिए सीएम योगी पहले भी जनपद के दौरा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने जिला अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों का आश्वासन दिया कि जल्द ही विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा । साथ ही इन कार्यों को गति प्रदान की जाएगी इस मुलाकात में भदोही सांसद डॉक्टर विनोद बिन्द, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे और औराई विधायक दीनानाथ भास्कर भी उपस्थित रहे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





