भदोही। भदोही लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद द्वारा रेलवे से जुड़ी जन समस्याओं को लेकर उठाए गए मुद्दों पर अब रेलवे प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते अप्रैल में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में आयोजित डिवीजनल कमेटी की बैठक में सांसद द्वारा उठाए गए प्रस्ताव पर रेलवे ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। रेलवे के उप महाप्रबंधक के0सी0सिंह ने पत्र के माध्यम से सांसद को इस बाबत जानकारी दी है। की ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 के विस्तार का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसे शीघ्र स्वीकृत की प्रक्रिया में लाया जाएगा।
1 सरायकंसराय और हरदुआ रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास निर्माण के लिए मामला संबंधित विभाग को भेजा गया है। 2 ज्ञानपुर रोड से लखनऊ के लिए ट्रेन चलाने की मांग रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है। 3 जंघई स्टेशन पर अर्चना एक्सप्रेस नीलांचल एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पर भी रेलवे विभाग को अवगत कराया गया है। 4 सुरियावां रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र पार्सल बुकिंग काउंटर डिजिटल गाड़ी संकेतक और पंख लगाए जाने की मांग को संबंधित विभाग तक भेजा गया है। 5 सराय जगदीश और औराई में जाम की समस्या के निस्तारण हेतु प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज को लेकर रेलवे विजिबिलिटी जांच करवा रही है। इसके बाद अगली कार्रवाई होगी। 6 भदोही रेलवे स्टेशन पर बिजली की समस्या को देखते हुए इनवर्टर और जनरेटर की मांग को भी संज्ञान में लिया गया है। सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने बताया कि मैंने अप्रैल में रेलवे मंडल की बैठक में अपने क्षेत्र के प्रमुख समस्याओं को पूरी गंभीरता से रखा था। रेलवे द्वारा अब जिन प्रस्ताव पर कार्य शुरू किया गया है। वह हमारे प्रयासों का ही परिणाम है। हम हर स्तर पर अपने क्षेत्र की रेल सुविधाओं को बेहतर करने के लिए संकल्पित है। जन समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा ।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





