उत्तर प्रदेश

(आईजीआरएस) शिकायत निस्तारण में भदोही पुलिस को मिला प्रथम स्थान

(आईजीआरएस) शिकायत निस्तारण में भदोही पुलिस को मिला प्रथम स्थान
*एसपी ने 27 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।*
भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार की ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों के सम्बद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में भदोही पुलिस ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। जुलाई 2025 में प्रदेश स्तर पर जारी की गई रैंकिंग के जनपद भदोही को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक ने जनपद के 27 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी। और उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। मांगलिक ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। कि वह भविष्य में भी इसी स्तर का कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपने कर्तव्य और उत्तरदायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ करें। एसपी ने आशा व्यक्त की की पुलिसकर्मी आईजीआरएस के कार्य को समय से पूरा करते हुए जनपदीय पुलिस की रैंकिंग को उच्चतर स्तर पर बनाए रखेंगे। इस प्रकार की उपलब्धियां जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top