भोजपुरी सितारों का जमावड़ा
*भदोही के छनौरा में 5 अगस्त को प्रियंका पांडेय और तिवारी बंधु का विशेष कार्यक्रम ।*
भदोही। भदोही के छनौरा में भोजपुरी संगीत के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है पूर्वांचल की मशहूर भोजपुरी गायिका प्रियंका पांडेय और तिवारी बंधु का जिले में आगमन होने वाला है। 5 अगस्त 2025 को मंगलवार के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के छनौरा गांव में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा लगेगा। छनौरा गांव के निवासी सुनील कुमार और संजय पांडेय के आवास पर यह कार्यक्रम होगा इसमें रुद्राभिषेक हवन, पूजन भंडारा और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है ।कार्यक्रम स्थानीय लोगों के अलावा राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की प्रमुख व्यक्तियों की भी शामिल होने की उम्मीद है। आयोजनकर्ता अधिवक्ता सूरज कुमार पांडेय ने बताया की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सूरज कुमार पांडेय ने सभी लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया है। भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा। यहां वे अपने पसंदीदा कलाकारों को करीब से देखेंगे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





