बिछिया पहुची मतदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा
साइकिल चलाना एक अच्छा व्यायाम – विरेन्द्र प्रताप
भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर से रविवार को अताउल अंसारी के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से साइकिल यात्रा निकाली गयी। वरिष्ठ चिकित्सक डा.एस. एस. यादव के साथ समाजसेवी बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।मतदान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए गोपीगंज से निकले साइकिल यात्री जंगीगंज, सुफीनगर,वहीदा मोड़,सुधवै, मंगापट्टी,बनकट ख़ास होते हुए बिछिया रामलीला मैदान में पहुंचे।जहा गांव वालों के साथ मौजूद इंटर कालेज दुर्गागंज के प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रताप सिंह सभी साइकिल चालकों का स्वागत किया और कहा कि आजकी भागदौड़ भरी ज़िंदगी में सबकी दिनचर्या ख़राब हो गयी है, देर रात सोने और देर से उठना सबकी आदत हो गयी है जो बीमारी का मुख्य कारण है। सूर्योदय से पहले उठकर कुछ न कुछ योग व्यायाम के साथ साइकिलिंग जरुर करना चाहिए जिससे सभी स्वस्थ रहें। साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए प्रधानाचार्य के साथ सिकिचौरा, चक प्रेमगिरी, बेलहुआ, सुभाष नगर,बनकट ख़ास भ्रमण जागरूक हो मतदान करेंगें अपने मन का राज चुनेंगे,भारत भाग्य विधाता हूँ अब तो मैं मतदाता हूँ,आओ मिलकर अलख जगाए शत प्रतिशत मतदान कराए,करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा का नारा बुलंद करते हुए हुए लोगों को स्वास्थ्य और मतदान के बारे में जागरूक करते हुए रामलीला मैदान में इसका समापन कियाl
साइकिल यात्रा में प्रेमधर तिवारी,विनोद सिंह आर्मी, राकेश गुप्ता,ओम प्रकाश तिवारी,अशोक जायसवाल, दिलीप जायसवाल,अंश जायसवाल,अजीत सिंह,रंजीत सिंह, राजधर तिवारी, गुलाम गॉस, हरी कृष्णा तिवारी, मनीष जायसवाल, मोहन तिवारी, रामराज सिंह, नरेन्द्र तिवारी, राजीव जायसवाल, अबरार हाश्मी, ,मंजूर आलम, प्रमोद मौर्या,आजम अंसारी, इम्तियाज़ अहमद, प्रदीप बिन्द, अजहर अंसारी, अनिल बिन्द, शेर अली आदि रहे।





