उत्तर प्रदेश

स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है साइकिल की सवारी –अताऊल

स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है साइकिल की सवारी –अताऊल

साइकलिंग क्लब भदोही की ओर से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को लेकर निकाली गई साइकिल यात्रा में भागीदारी करते हुए लोगों ने कहा कि सुबह साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैl
क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी के नेतृत्व में रविवार को भोर में गोपीगंज मुख्य चौराहा से निकाली गई साइकिल यात्रा गोपीगंज शहीद तिराहा,कांजी हाऊस,आजाद नगर, झिलियापुल,गोपपुर चौराहा माधोरामपुर के आस पास पहुंचकर लोगों को जागरूक किया।
साइकिल यात्री गांव मे भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ,वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पूरे भदोही को स्वस्थ बनाना है,सुबह की हवा सौ रोगों की दवा,भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक किया।
ककराही मंडी समिति मे यात्रा की समापन करते हुए क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी ने कहा कि जिस तरह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग व्यायाम करते हैं उसी तरह पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्ष लगाते हैं। आसपास के कार्य साइकिल से करे।जितनी देर हम साइकिल चलाएंगे उतना समय मोटर साइकिल और कार से फैलने वाले प्रदूषण को भी रोकेंगे। साइकिल चलाने से हमारा सर्वांग व्यायाम होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
साइकिल यात्रा में मुस्ताक अंसारी,आफताब खान,प्रवीण टंडन,सरफराज अहमद,अमन गुप्ता,अनिल बिंद,प्रमोद मौर्य, मैनू अली,फैज आलम,महेंद्र यादव,राजीव जायसवाल,प्रेम गुप्ता,जीत सिंह,लक्ष्य सिंह, अज़हान खान,अबू दर्दा अंसारी,अबू हुरैरा अंसारी समेत आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top