गोपीगंज पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
आरोपी(पति-पत्नी) चढ़े पुलिस के हत्थे
गोपीगंज पुलिस ने राहगीर महिलाओं को चकमा देकर नकद रुपया व जेवर गायब करने वाली महिला पति पत्नी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की हैl घटना मे प्रयुक्त बाइक के साथ सोने चांदी के जेवर बरामद किया हैl
गोपीगंज थाना क्षेत्र मे राहगीरों के साथ चोरी/उचक्कागिरी की तीन अलग-अलग हुई घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन ने घटना का शीघ्र अनावरण करने का निर्देश दिया था।घटनाओं के अनावरण के लिए गठित पुलिस टीम 10 फरवरी को कठौता प्राथमिक विद्यालय के पास से महिला सहित दो आरोपियों (पति-पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के जेवरात 01अदद पीली धातु हार व 02 अदद करधनी सफेद धातु व ₹11,210/- नकदी तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मुस्लिम अली उर्फ करिया व उसकी पत्नी जरिना घाटमपुर थाना बरसठी जौनपुर हाल पता छनौरा सुरियावां जनपद भदोही की निवासी हैl पकड़ी गई महिला दो फरवरी को लिफ्ट लेकर आटो मे बैठने के बाद महिला के बैग से नकद रुपया के साथ आभूषण गायब कर दिया थाl
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 संतोष कुमार सिंह,राजेश कुमार यादव, हे0का0 एजाज अहमद खां, शिवसहाय उपाध्याय,का0 योगेश कुमार व महिला कांस्टेबल रीमा यादव शामिल रहीl





