भदोही जिले के औराई क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की रात बारात से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के बाबूसराय के पास मंगलवार की रात बाइक से बारात से लौट रहे चाचा भतीजा डीजे से टकराकर गंभीर से घायल हो गए। इलाज के लिए वाराणसी जाते समय भतीजे प्रदीप मौर्या (32) की रास्ते में मौत हो गई। बताया जाता है कि
प्रदीप मौर्या अपने चाचा जयहिंद मौर्य (38) निवासी महदेपुर बाइक से बरात करने हरीरामपुर भदोही गया था। रात में वापस आते समय इटवा पेट्रोल पंप के सामने राजमार्ग से सर्विस रोड पर उतरते समय उसी दिशा में आ रही डीजे से धक्का लग जाने से चाचा बाइक से दूर फेंका गया जबकि भतीजा बाइक सहित डीजे में घसीटते हुए कुछ दूर तक गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया





