बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया मोबाइल,मुकदमा दर्ज
गोपीगंज थाना क्षेत्र के गिराई के पास स्टेशन रोड पर मोबाइल छिनैती की हुई घटना के मामले मे मुकदमा कायम कर पुलिस आरोपियो की तलाश में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के घनश्याम पुर निवासी धर्मराज ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि 28 सितंबर को प्रातःकाल वह मोतिहारी बाबूधाम से जनसाधारण एक्सप्रेस से ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर सुबह 5 बजे के आसपास उतर कर घर जाने के लिए हनुमान मंदिर के पास आ रहा था। गिराई बगीचे के पास रुककर फोन लगा रहा था इस बीच पहुचे बाइक सवार दो युवक मोबाइल छीनकर भाग गए।
तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना कुछ दिन पूर्व एक पत्रकार के साथ भी हुई थी जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अब एक और छिनैती की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है।







