भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में औराई ब्लाक के नेवादा ग्राम सभा में विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ सम्मलेन का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर को ऑर्डिनेटर द्वय जनपद प्रभारी दया शंकर पाण्डेय व सत्यवीर सिंह जी ने कहा कि संविधान बचाओ सम्मेलन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आम नागरिकों में जागरूकता फैलाना है. उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं का राजनीतिकरण कर रही है, वह दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को खत्म करने की कोशिश में जुटी है,
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी व पूर्व अध्यक्ष डा राजेंद्र कुमार दूबे राजन जी ने कहा कि आजादी के बाद लोकतंत्र की स्थापना हुई, देश में कांग्रेस ने संविधान बचाओ सम्मेलन करके देश के गरीब मजदूर दलितों की आवाज उठाई है, साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए संघर्ष का एक नया स्वरूप दिया है.
उन्होंने कहा कि देश में संविधान की हिफाजत के लिए कांग्रेस के लोग संकल्प लेकर संगठन की मजबूती के लिए काम करें.
कार्यक्रम के अंत में अहमदाबाद प्लेन हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया.
कार्यक्रम का संचालन विनोद सरोज जी ने किया,
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर दिलीप मिश्रा, दीनानाथ दूबे, राजेश्वर दूबे,मुशीर इक़बाल,त्रिलोकी नाथ बिंद, सुबुकतगीन अंसारी,स्वालेह अंसारी, राजेंद्र प्रसाद मौर्या, राजाराम दूबे,नाज़िम अली, अवधेश पाठक, संदीप दूबे, सुरेश चौहान, राकेश पाल, सोनू मिश्रा,समशीर अंसारी, सनाउल्लाह शाह,कमलेश दूबे, वंशी शुक्ला, श्लोक मिश्रा, मुन्ना तिवारी, अनीश शेख, रेशमा बेगम, आज़ाद हुसैन, राम सजीवन गौतम,शक्ति मिश्रा,सुनीता पाठक,मो अब्दुल,सुमित शुक्ला चिंटू,अवधेश बिंद, सरफ़राज़ अहमद, शाद अनवर, अयान अंसारी, महताब हुसैन इत्यादि लोग उपस्थित रहें..





