उत्तर प्रदेश

खेत में मिला किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

खेत में मिला किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह चरी के खेत में एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि जिले के औराई थाना क्षेत्र के खमरिया के खेतलपुर वार्ड नंबर 7 बगीचा मोहल्ला निवासी शिवप्रकाश (16) पुत्र राजेंद्र प्रजापति का शव खेत में मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पहुंची औराई पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे लड़का घर से निकला था लेकिन देर रात तक नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कहीं अतापता नहीं चला। सुबह खोजबीन करने पर घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर भवेशपट्टी में स्थित राजकीय नलकूप के पास खेत में उसका शव मिला । मृतक कक्षा 7 तक की पढ़ाई करने के बाद लगभग दो वर्ष पहले पढ़ाई छोड़ दिया था। शाम को वह बिना खाना खाए घर से शाम को निकाला था। मृतक की मां का कहना है परिवार के लोग गलीचे की पेचाई करते हैं उसी का पैसा लेने के लिए गया था। वह घर में रखा 300 रूपए भी साथ लेकर निकला था। वहां से पैसा लेने के बाद घर पर नहीं आया। मृतक की गर्दन में रस्सी बंधी हुई थी। मृतक के पिता पावर हाउस खमरिया में संविदा कर्मचारी के पद पर काम करते है।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन भी डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top