बोलेरो ने स्कूटी में मारी टक्कर दो की मौत,,,
भदोही ऊंज थाना क्षेत्र के दौडियाही ही गांव के पास कुंभ से बिहार जा रही स्कार्पियो ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो की मौत हो गई बताते चलेगी प्रयागराज हंडिया थाना क्षेत्र के बिलारी गांव के निवासी सचिन पासी 25 वर्ष पिता जयशंकर सरोज एवं सीताराम सरोज 70 वर्ष स्कूटी से गोपीगंज की तरफ जा रहे थे ऊंज थाना क्षेत्र के दौड़ियाही गांव के पासस्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी गंभीर रूप से घायल हो गए आनंनफाननऊंज पुलिस ने गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक मृतक घोषित कर दिया है प्रभारी निरीक्षक रमाकांत यादव ने बताया कि परिवार को सूचना दी गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है स्कॉर्पियो टक्कर मारकर फरार हो गई मृतक सचिन सरोज दो भाइयों में दूसरे नंबर का था





