ब्रह्मकुमारी बहनों ने एसपी को बांधी राखी
*पुलिस कार्यालय में संस्थान की बहनों ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को राखी बांध कर दिया एकता का संदेश।*
भदोही। भदोही में रक्षाबंधन के पर्व पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान भदोही की बहनों ने पुलिस अधीक्षक भदोही श्री अभिमन्यु मांगलिक और अपर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम अग्रवाल को राखी बांधी ।इस अवसर पर विश्वास और एकता की भावना का संदेश दिया। रिजर्व पुलिस लाइन ज्ञानपुर में भी ब्रह्मकुमारी संस्थान और स्थानीय विद्यालयों की छात्राओं ने पुलिसउपाधीक्षक श्री राजीव सिंह सहित प्रशिक्षु आरक्षियों और अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। इस दौरान विभूति नारायण इंटर कॉलेज और जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर की छात्राएं भी मौजूद रही। जनपद के सभी थानों पर भी रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किए गए । थाना भदोही में मॉडर्न पब्लिक स्कूल और टैलेंट ट्यूटोरियल क्लासेस सुरियावां के छात्राओं ने प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय को राखी बांधी। पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर महिलाओं और छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण के विभिन्न प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने रक्षाबंधन के महत्व और भाई बहन के पवित्र रिश्ते पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भदोही पुलिस हमेशा महिलाओं और बच्चियों के सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। छात्राओं को अपने सपनो को पूरा करने में सकारात्मक योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया गया।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





