गोपीगंज कोतवाली के नथईपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में स्न्नान कर रही दो युवतियों का एक युवक के द्वारा रील बना लेने की आशंका को लेकर विवाद हो गया कहा सुनी के बाद मामला थाने पहुच गया। बताया जाता है एक गाव की दो युवतियां जो परिवार मे आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने आई थी और घर के पास ही बॉस के फट्टे से घेरे में स्न्नान कर रही थीl गांव का ही एक युवक हाथ मे मोबाइल लेकर कुछ दूरी से ताक झाक कर रहा था। युवतियों की निगाह पड़ी तो परिजनों से आशंका व्यक्त की कि एक युवक रील बना लिया है। परिजन युवक से पूछताछ शुरू किए तो विवाद बढ़ गया तो मामला कोतवाली पहुंच गया। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस युवक को थाना ले आई जहां जांच पड़ताल में रील बनाने की बात सामने नही आई और मामले में दोनो पक्ष समझौता कर घर वापस चले गए। यह मामला सुर्खियों में बना रहा।





