गोपीगंज। नगर के पूरे रघुनाथ के वार्ड संख्या दो फरहारी बाबा गली मे एक मकान की छत से खौलता दाल फेक देने सफाई कर्मी मोनू डोम 22 वर्ष झुलस गया। उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कठौता मोड़ पड़ाव निवासी मोनू शनिवार को झाड़ू लेकर सफाई करने गया था। वार्ड संख्या दो फरहारी बाबा गली मे झाड़ू लगा रहा था इस दौरान एक मकान की छत से किसी ने खौलता दाल फेक दिया जो सफाई कर्मी के उपर आ गिरा जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गया। सफाई कर्मी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भरती कराया गया है। घटना की जानकारी पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता अस्पताल पहुंच कर सफाई कर्मी का हाल चाल लिया। इस मामले मे थाने मे तहरीर भी दी गई है।सफाई के दौरान नगर मे आए दिन मकान की छतो से कूड़ा कचरा व अन्य सामान थैली मे भरकर फेकने की घटना देखने और सुनने को मिलती है, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है।





