उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग: शराब ठेके के सेल्समैन की नहर में गिरने से मौत

शराब ठेके के सेल्समैन की नहर में गिरने से मौत

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के बरवांखास में सोमवार की रात्रि में नहर में गिरकर शराब की दुकान के सेल्समैन की मौत हो गई।
चौरी थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरवां-अठगोड़वां मार्ग पर सरकारी देशी शराब का ठेका है। इस दुकान पर जिले के औराई थाना क्षेत्र के भगौतीदासपुर निवासी दिनेश कहार (40) पुत्र अलगू बतौर सेल्समैन काम करता था। रोज की तरह रात में लगभग सवा दस बजे दुकान बंद कर वह बाइक से वापस घर जा करा था कि बरवांखास के पास असंतुलित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा कर नहर में गिर पड़ा। जिससे उसका सिर नहर के कीचड़ में धंस गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह शौच के लिए निकले एक व्यक्ति ने शव देखकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। भीड़ में से किसी ने
शव की पहचान शराब की दुकान के सेल्समैन दिनेश के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि सेल्समेन खुद शराब के नशे का आदी था। माना जा रहा कि दुकान बंद कर घर जाते समय उसने शराब पी रखी होगी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top