हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में गत दिनों हुई निर्मम हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सोमवार को एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि 25 मई 2024 को जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर रेलवे फाटक के पास खेत में दुर्बली (55) पुत्र स्व0 माताफेर, निवासी तुलसीपुर (अनापुर), थाना गोपीगंज, जनपद भदोही का शव बरामद हुआ था। घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन द्वारा मामले में पुलिस टीमें गठित कर त्वरित पर्दाफाश के निर्देश दिए गए थे।
घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा रविवार को हत्या में शामिल आरोपी दयाराम गौतम पुत्र स्व0 फूलचंद गौतम निवासी आनापुर, थाना गोपीगंज, जनपद भदोही को रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल कौलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ियों से घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल शेष व्यक्तियों की तलाश जारी है। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि पुरानी रंजीश व पूर्व में पंजीकृत दुर्घटना के अभियोग में सुलह न करने के घटना को अंजाम दिया गया।





