उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग: सवारी यात्रियों को जहरखुरानी बनाकर समान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

भदोही। जिले में शुक्रवार की रात्रि में पुलिस ने सवारियों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में शुक्रवार की रात्रि में स्वाट व थाना गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जो सीधे सादे यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर सामानों की चोरी करते थे। गिरफ्तार शातिर चोरों की पहचान रामदयाल मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा निवासी भोरकला, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, उमेश दुबे पुत्र स्व0 संतोष दुबे निवासी तिवारीपुर, थाना कछवां, जनपद मिर्जापुर व अवधेश यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी सोनहर कुकरौठी, थाना व जनपद भदोही के रूप में की गई। चोरों के कब्जे से चार हजार आठ सौ अस्सी रुपए नगद, चार मोबाइल फोन तथा एक अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस व नशीला पाउडर अल्प्राजोलम 27.61 ग्राम व घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य नशीला पाउडर चाय या कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर ऑटो रिक्शा में सवार यात्रियों को पिलाकर बेहोश कर देते थे, तत्पश्चात उन्हें सुनसान स्थान पर छोड़कर सामान लेकर फरार जाते थे। गिरफ्तार शातिर चोरों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top