उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग: टूरिस्ट बस ट्रक में पीछे से भिड़ी, दर्जन भर टूरिस्ट हुए गंभीर घायल

टूरिस्ट बस ट्रक में पीछे से भिड़ी, दर्जन भर टूरिस्ट हुए गंभीर घायल।

भदोही। ऊंज के सूफी नगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टूरिस्ट बस ट्रक में पीछे से भिड़ी, बस पर सवार दर्जन भर पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के बारे में बताया जाता है कि दोधन निजामाबाद तेलंगाना से टूरिस्ट बस पर श्रीकर 15 वर्ष पुत्र शिवकुमार निवासी बोधन निजामाबाद तेलंगाना, साइ कृष्णा 26 वर्ष पुत्र रामाचंद्रन, शोभा 62 वर्ष पत्नी रामचंद्रन, बसन्ना 33 वर्ष पत्नी शिवकुमार, विषना चंद्रम 24 वर्ष पुत्र श्री निवास चन्द्रम, विष्णु 20 वर्ष पुत्र श्रीनिवास निवासी शंकरम पेट तेलंगाना, पदमा 36 वर्ष पत्नी नरसिम्हा, प्रसन्ना 36 वर्ष पत्नी शिवकुमार जहां गम्भीर घायल हुए वही बस पर सवार बच्चे मामूली रूप से घायल हुए। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से तीन घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि दो धन निजामाबाद से ट्रैवलिंग बस में 10 बड़े तथा चार बच्चे आठ दिन पहले तीर्थयात्रा पर निकले थे, महाराष्ट्र से होते हुए गया वाराणसी होकर प्रयागराज जा रहे थे। दुर्घटना का कारण बस चालक को झपकी का आना बताया जा रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top