बीएससी के छात्र ने ट्रेन के सामने खुद कर दी जान
*गोपीगंज में परिचय पत्र से हुई पहचान नीट की कर रहा था तैयारी।*
भदोही। वाराणसी प्रयागराज रेलखंड पर मंगलवार को गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोईलरा गांव के पास मुंबई से सीतामढ़ी जा रही। पवन एक्सप्रेस के सामने एक छात्रा ने कूद कर जान दे दी। मृत्यु की पहचान दुल्हीपुर सारीपुर महाराजगंज निवासी सचिन पांडेय (22) के रूप में हुई। मृतक लव कुश पांडेय का पुत्र था। और बीएससी का छात्र था। सचिन बाइक से कोईलरा गांव पहुंचा। और ट्रेन नंबर 11061 पवन एक्सप्रेस के सामने कूद गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और गोपीगंज पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास नीट परीक्षा का परिचय पत्र आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बरामद हुए। जिससे उसकी पहचान में मदद मिली।







