उत्तर प्रदेश

बदलीपुर में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

बदलीपुर में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

सुरियावां।। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बदलीपुर में स्थित गाटा संख्या 16, जो कि खाद गड्ढे की राजस्व भूमि के रूप में दर्ज है, उस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। राजस्व टीम एवं पुलिस बल के साथ रविवार को अतिक्रमण किए गए बाउंड्री को ध्वस्थ किया गया ।
लेखपाल विमलेश मौर्य द्वारा पूर्व में कई बार अतिक्रमणकारियों को मना किया गया था, लेकिन इसके बावजूद कब्जा जारी रहा।

लगातार मिल रही शिकायतों और निरीक्षण में अतिक्रमण की पुष्टि होने के बाद लेखपाल विमलेश मौर्य ने राजस्व निरीक्षक अवधेश तिवारी और थाना सुरियावां पुलिस टीम के सहयोग से मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने रविवार को उक्त भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया और जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया।

कार्यवाही के दौरान ग्रामीणों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या कब्जा कानूनन दंडनीय अपराध है और भविष्य में ऐसा प्रयास करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष की भावना देखने को मिली। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इसी तरह अन्य सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top