शासन की मंशा के विपरीत नगर मे कारोबार कर रहे है व्यापारी
गोपीगंज मे बनाई गई मंडी समिति की अनदेखी कर विभाग की मिली भगत से नगर मे थोक कारोबार कर रहे व्यापारी शासनादेश का खुलेआम अवहेलना कर रहे हैl नगर मे सड़क के किनारे कारोबार करने से जहा आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है वही मंडी समिति की स्थापना का उदेश्य पूरा नही हो रहा हैl
गोपीगंज मे किसानों व्यापारियों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2001 मे मंडी समिति का लोकार्पण किया गया थाl लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से मंडी समिति मे केवल गोदाम बनकर रह गयाl मंडी में कुछ फल व आलू प्याज विक्रेता ही कारोबार करते हैं,गल्ला व्यवसायी उसका उपयोग केवल गोदाम के रुप में करते हैंl नगर मे खुलेआम फल सब्जी व खाद्यान्न का कारोबार किया जा रहा हैl इसके चलते मीरजापुर रोड, अंजही खड़हट्टी मे जहा जाम की समस्या नासूर बन गई है वही मंडी मे कारोबार कर रहे गिने चुने कारोबारी अपने को ठगा हुआ महसुस कर रहे हैl मंडी मे लोग खरीदार का इंतजार करते रह जाते हैं वही नगर मे लोग लाखों करोड़ो का वारा न्यारा कर रहे हैl विभागीय अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैंl





