जिला कांग्रेस कमेटी भदोही वसीम अंसारी के नेतृत्व में अभोली ब्लॉक के गंगारामपुर में संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में पूर्वांचल की प्रसिद्ध लोक गायिका पूजा बिंदेश्वरी जी ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया…
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रमोद पांडेय जी ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार संवैधानिक संस्थाओं एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं का राजनीतिकरण कर देश के संविधान को खतरे में डाल रहे हैं. दलित पिछड़ों अल्पसंख्यकों का हक व अधिकार समाप्त कर देश के संविधान को खतरे में डाल रहे हैं मगर राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता देश के संविधान को बचाने के लिए कृत संकल्पित है.
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मंत्रियों ने 2024 के चुनाव के पूर्व, संविधान बदलने की बात कही तो देश की जनता ने उनकी सरकार को बैसाखियों पर लाकर खड़ा कर दिया और निश्चित रूप से आने वाले 2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश से पूरी तरह से उखाड़ कर फेंकने का संकल्प ले लिया है.
इस अवसर पर प्रदेश कोऑर्डिनेटर/ जनपद प्रभारी द्वय सत्यवीर सिंह जी व दयाशंकर पांडेय जी ने कहा कि आज जब पूरा देश पाकिस्तान के विरुद्ध में एकजुट खड़ा था, विपक्ष भी सत्ता पक्ष के साथ खड़ा था.
तब उस समय पाकिस्तान को सबक सिखाने के बजाय अमेरिका द्वारा घोषित सीज फायर को स्वीकार कर लिया गया, और आज देशभर में तथाकथित विश्व गुरु सेना के शौर्य का श्रेय लेते हुए जश्न मना रहें हैं.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वसीम अंसारी व वरिष्ठ नेता त्रिलोकीनाथ बिंद जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी जी का स्पष्ट मत है कि देश में जातिगत जनगणना शीघ्र होनी चाहिए ताकि देश के संसाधनों व सामाजिक सरोकारों में जो असमानता बढ़ती जा रही है उसे दूर किया जा सके.
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमाशंकर बिंद जी ने किया.
इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रांतीय अध्यक्ष सतीश बिंद, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन, पंडित दीनानाथ दुबे, मुशीर इकबाल,जगदीश्वर दुबे,काशीनाथ गौतम, सुरेश गौतम, संजू कनौजिया, राजेश्वर दुबे, आशुतोष पांडेय, मसूद आलम, हसनैन अंसारी,सुबुक्तगीन अंसारी, मृत्युंजय पाण्डेय, शमशीर अहमद,राजबहादुर सिंह, नाजिम अली, जजलाल राय,राजेंद्र प्रसाद मौर्य,राजाराम दुबे, स्वालेह अंसारी, अवधेश पाठक, वंशीधर शुक्ल, संतोष धोबी,सुनीता पाठक, विनोद सरोज, अवधेश बिंद, महेश मिश्रा, शिवपूजन मिश्रा,सरफराज अहमद,संदीप दूबे, विनोद गौतम, लालमणि चौरसिया, शक्ति मिश्रा, राजेश यादव,समर यादव, अनीश शेख, अरशद मलिक,परवेज अंसारी, रामफल बिंद, चंद्रजीत बिंद, मुनीन्द्र बिंद, आजाद हुसैन, रामबाबू गुप्ता,धर्मेंद्र बिंद, हरिश्चंद्र दुबे,राजेश पाल,लायन पाण्डेय, विमलेश पाल, उपेंद्र भारती, रेहान नवाज, मोनिश अंसारी, गुरु जी बिंद, प्रवीण बिंद, मकोई लाल बिंद, राजेश सरोज, बलिराम बिंद, लगनधारी, शरद बिंद, विजयशंकर, अशोक बिंद, राजदेव बिंद पन्नालाल पाल, गिरज़ाशंकर बिंद,ओमप्रकाश बिंद,मीना देवी, उर्मिला देवी, सीता देवी, प्रेमा देवी, पुष्पा देवी समेत भारी संख्या में महिलाये शामिल रहें.





