कावड़ यात्रियों के लिए शिविर शुरू
*नगर पालिका ने की ठहरने जलपान और चिकित्सा की व्यवस्था*।
भदोही। भदोही में पवित्र सावन माह की आगाज के साथ कावड़ यात्रियों का जत्था भदोही नगर से होकर प्रयागराज और काशी की ओर जाना शुरू हो गया है। नगर पालिका परिषद भदोही ने कांवरियों की सुविधा के लिए शिविर की स्थापना की है। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष नरगिस अतहर और उनके पति सभासद मोहम्मद अतहर अंसारी ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में कावड़ यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। यहां ठहरने की व्यवस्था के साथ जलपान की सुविधा भी मौजूद है। गर्मी से राहत के लिए पंखे लगाए गए हैं। चिकित्सा सुविधाओं के तहत बुखार दर्द और चोट के लिए दवाई उपलब्ध रहेंगे। अध्यक्ष नरगिस अतहर ने बताया कि प्रयागराज संगम से जल लेकर काशी के बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने जाने वाले कावड़ यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। कार्यक्रम में सभासद गुलाम संजरी ,प्रदीप यादव ,अजय दुबे, अरविंद मौर्य ,गिरधारी जायसवाल, समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





