उत्तर प्रदेश

पी एफ से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए कंपनी मे लगा शिविर

पी एफ से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए कंपनी मे लगा शिविर

गोपीगंज के गोपपुर स्थिति प्रमुख कालीन कंपनी ओबीटी में भविष्य निधि पी एफ से जुड़ी समस्या की समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर मे वाराणसी से आए अधिकारियों ने लोगों को पी एफ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कर्मचारियों की समस्या का समाधान किया।
कंपनी के प्रेसिडेंट आईबी सिंह ने कहा कि कंपनी में भविष्य निधि के अधिकारी कैंप लगाकर कर्मचारियों की पीएफ से जुड़ी समस्याओं निस्तारण किया जाता है।कंपनी मे शिविर के आयोजन से कर्मचारियों को भविष्य निधि के कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ता। कहा कि पिछले 10 वर्षों से कंपनी में पीएफ संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। किसी कर्मचारी को लोन की जरूरत होती है तो उसको दिलाया जाता है।पीएफ  अधिकारी भी इसमे पूरा सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं चलकर कंपनी में आते हैं और कैंप  लगाकर समस्याओं का निस्तारण करते हैं। इस अवसर पर वाराणसी से आए भविष्य निधि के प्रवर्तन अधिकारी श्याम बिहारी ने बताया कि जिले में निधि आपके निकट 2.0 कैंप लगाकर कर्मचारियों के समस्याओं का निस्तारण किया जाता है।उन्होंने कहा कि पीएफ संबंधी जिस प्रकार की समस्या हो उसका निस्तारण किया जाता है। इस अवसर पर भविष्य निधि के नीलकमल जयशंकर जायसवाल,सहित ओबीटी के विनोद कुमार पांडेय,चंद्रशेखर यूनियन के नेता सहित  अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top