उत्तर प्रदेश

धार्मिक व पौराणिक कलाकृतियां से युक्त कालीन बढ़ाएंगे कुंभ मेले की शोभा

धार्मिक व पौराणिक कलाकृतियां से युक्त कालीन बढ़ाएंगे कुंभ मेले की शोभा

भदोही। जिला कारागार एक बार फिर विश्वपटल पर अपनी अविश्मरणीय छवि बिरेरने जा रहा है। जनवरी में प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में बंदियों की थिरकती अंगुलियों से उकेरी गई धार्मिक व पौराणिक मान्यताओं से ओत-प्रोत कला-कृतियों को पूरी दुनियां देखेगी।
कारागार अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि आगामी वर्ष जनवरी में पड़ोसी जनपद प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले में बंदियों की ओर से तैयार सवा सौ से अधिक कालीनों एवं वाल हैगिंग का महाकुंभ में स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसे अंतिम रूप देने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। बताया कि जेल में बंद 31 बंदी कालीन बुनाई में पूरी तरह से दक्ष हैं। जिनके द्वारा सौ टफ्टेड एवं दो दर्जन नाटेड कालीनों को तैयार किया जा रहा है। साथ ही वाल हैंगिंग भी बनाई गई है। जिसमें धार्मिक आकृतियों को उकेरने का काम किया जा रहा है।
कुछ विशेष कालीनें कुंभ के महामात्य को देखते हुए तैयार की गई हैं जो कुंभ मेले में पहुंचने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं व सैलानियों को अपनी ओर अनायास आकर्षित करेंगी। इन कालीनों को जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में नैनी कारागार को सुपुर्द कर दिया जाएगा। जिसे कुंभ में प्रदर्शित करने का काम वहां का प्रशासन करेगा।
उन्होंने बताया कि लगभग ढाई से तीन वर्ष पहले वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के तहत जिला जेल के बंदियों को प्रशिक्षित कर कालीन बुराई का काम शुरू कराया गया था। कारागार बंदियों को कला का प्लेटफार्म दिलाने का काम शुरू किया था जो बेहद सफल रहा।
उन्होंने बताया कि श्री राम मंदिर अयोध्या में भगवान राम के जीवनवृत्त व अन्य पौराणिक कथाओं को दर्शाती कृतियों से युक्त कालीन मंदिर की दीवारों पर श्रद्धालुओं व विदेशी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने हैं। तो वहीं दूसरी तरफ नवनिर्मित संसद की दीवारों पर लगे कालीनों पर उकेरी गई भारतीय संस्कृति, सभ्यता व अजंता-एलोरा की कृतियां भदोही की प्रसिद्ध कालीन कला को पहचान दिलाती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में भदोही के कालीन कारीगरों की तारीफ भी की थी। उसके बाद से जिला प्रशासन की ओर से बंदियों को प्रोत्साहित करने का काम हो रहा है। जेल अधीक्षक ने बताया कि पूरी दुनिया को उनके हुनर से अवगत कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top