अनिल और ओमप्रकाश राजभर पर अभद्र टिप्पणी का मामला
*सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ साइबर थाने में एफआईआर*
भदोही। भदोही के ज्ञानपुर में बुधवार को सोशल मीडिया पर दो मंत्रियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया । आरोप है कि फेसबुक पर बाहुबली शिव सिंह राजपूत के नाम से बने एक अकाउंट से मंत्री अनिल राजभर और ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया। इसकी शिकायत एक्स पूर्व में ट्विटर पर भदोही के पुलिस हैंडल पर की गई थी। इसके बाद साइबर टीम हरकत में आई। और केश दर्ज कर लिया गया। साइबर थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि शिकायत धनंजय राजभर नाम के युवक ने की है। उसने आरोप लगाया की वीडियो में दोनों नेताओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है की वीडियो पोस्ट करने वाला युवक भदोही जिले का रहने वाला हो सकता है ।साइबर सेल उसकी पहचान में जुटी है पुलिस का कहना है की वीडियो की टेक्निकल जांच की जा रही है। आरोपी का आईपी एड्रेस और लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है ।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





