ऑपरेशन के बाद महिला की मौत का मामला
*मिर्जापुर में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा।*
भदोही। मिर्जापुर के थाना तिलती निवासी मुकेश कुमार के पुत्र अजय कुमार अपनी पत्नी विद्यावती देवी को रविवार को दोपहर 12:00 बजे औराई थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर स्थित गुप्ता क्लीनिक में भर्ती कराए थे। क्लीनिक में ऑपरेशन के बाद विद्यावती ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया था शुरुआत में मां और दोनों बच्चे स्वस्थ थे लेकिन बाद में दर्द होने लगा। परिवार के लोग डॉक्टर को बुलाने गए। मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने करीब तीन चार सुई लगाई। इसके बावजूद दर्द कम नहीं हुआ ।और डॉक्टर वहां से चले गए। अगली सुबह विद्यावती की मौत हो गई।इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पति अजय और अन्य परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दरोगा सदानंद सिंह ने बताया कि जब पुलिस शव लेकर थाने जा रही थी,तब परिजनों ने कहा कि वे न तो कोई मुकदमा दर्ज करना चाहते है,और न ही पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





