बंद मकान मे छत के रास्ते घुसे चोर सोने चांदी के जेवर के साथ ले गए नकद
भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के तिलंगा गांव में बंद पड़े मकान मे चोरी का मामला प्रकाश में आया हैl शुक्रवार को मुंबई से घर लौटे परिवार के लोग तो चोरी की जानकारी हुईlचोर सभी कमरो को खगालते हुए लोहे का बाक्स अटैची आलमारी आदि तोड़ कर सोने चांदी के जेवर व नकद उठा ले गएl
गांव निवासी सत्यदेव दुबे परिवार के साथ मुंबई में रहते है उनके बंद मकान मे छत के रास्ते घुसे चोर आगे का दरवाजा अंदर से बंद कर लियाl मकान के सभी कमरो को खगालते हुए कमरे में रखे बाक्स,अटैची व आलमारी तोड़ कर उसमे रखे सोने चांदी के जेवर, चांदी के सिक्के व नकद रुपया सहित अन्य किमती सामान उठा ले गए है। मुंबई से शुक्रवार को घर पहुचे परिवार के लोग तो देखा मकान का दरवाजा अंदर से बंद था अंदर कमरे मे पूरा सामान बिखरा पड़ा थाl घटना की जानकारी पर डाग स्क्वायड व विशेषज्ञ टीम के साथ गांव पहुची पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल कर रही है।पीड़ित व्यक्ति ने शनिवार को थाने में तहरीर दी हैl तिलंगा गांव में चोरी की लगातार हो रही घटना से ग्रामीण भयभीत हो गए हैl इन दिनों चोरी छिनैती व उचक्का गिरी की घटना बढ़ गई है एक भी मामले का खुलासा न होने से चोरो का हौसला बुलंद हो गया हैl





