जाति जनगणना कांग्रेस के संघर्षो की जीत-मुशीर इक़बाल
भदोही मोदी सरकार ने अपनी केबिनेट मीटिंग मे जाति जनगणना कराने का जो फैसला लिया है। वह स्वागत योग्य है। जाति जनगणना का फैसला इण्डिया गठबंधन की बहुत बड़ी जीत है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दबाव से भाजपा सरकार फैसला लेने पर बाध्य हुई है। सामाजिक न्याय की लडाई मे यह इण्डिया गठबंधन की बहुत बड़ी जीत का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
उक्त बाते करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुशीर इक़बाल ने कहा कि बीजेपी की नकारात्मक सोच ने देश मे जातिगत जनगणना न कराकर अब तक अपना वर्चस्व का काम रखने का प्रयास किया था। परन्तु आज जातीय जनगणना ही प्रत्येक जाति को अपनी अपनी जन संख्या के अनुपात मे अपना अधिकार और हक दिलायेगी। जिसपर अभी तक और लोगो का वर्चस्व रहा है।उन्होंने कहाकि सामाजिक न्याय के लिए सड़क से संसद तक विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वर्षो से प्रमुखता के साथ जातिगत जनगणना की मांग उठाते रहे। सबकी हिस्सेदारी और सबकी भागीदारी के साथ देश के हर ब्यक्ति को न्याय दिलाना हमारी प्रतिबध्दता है ।कहाकि देश की समावेशी विकास के लिए महत्वपूर्ण पदो पर हर वर्ग और जाति का प्रतिनिधित्व अनिवार्य है। कांग्रेस सहित जो भी विपक्षी पार्टिया इस विषय को मुख्यधारा मे लेकर आई है। उनको आभार





