बिजली के खंभे से करंट लगने से गाय की मौत
*खमरिया नगर में स्थानीय लोगों ने जताई चिंता।*
भदोही। भदोही के खमरिया नगर पंचायत में सोमवार की रात तेज बारिश के बाद एक दुर्घटना हुई। कशीचक रोड के किनारे लगे बिजली के खंभे से करंट उतरने के कारण एक गाय की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर लोगों का आवागमन काफी रहता है। इसके अलावा कुछ दूरी पर एक विद्यालय भी स्थित है। जहां बच्चे पढ़ने जाते हैं लोगों का कहना है। कि आज अगर गाय की मौत हुई है। तो कल किसी इंसान की भी जान जा सकती है। यह बिजली का खम्बा नगर पंचायत द्वारा लगवाया गया था। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है ।ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना ना हो।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





