उत्तर प्रदेश

निर्विरोध चुने गए इंद्र सिंह फर्स्वाण रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन।

बागेश्वर। रविवार को विकास भवन में निर्विरोध चुने गए रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों में इंद्र सिंह फर्सवाण चेयरमैन,वाइस चेयरमैन ललित जोशी,आलोक पांडेय को सचिव व जगदीश उपाध्याय कोषाध्यक्ष चुने गए हैं, जबकि दीपक पाठक प्रदेश प्रतिनिधि चुने गए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रेडक्रॉस मानव हित के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी की पिछली कार्यकारणी के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारणी से भी अपेक्षा की है कि वे मानव कल्याण के लिये हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेगी।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदित्य तिवारी, पूर्व चेयरमैन संजय साह जगाती, डॉ जितेंद्र तिवारी, हरीश सोनी, पीतांबर पांडे, मोहनी पांडे, राजेश्वरी कार्की, अनिल कार्की आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top