गोपीगंज नगर के ककराही स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मई माह में तीसरी बार मुख्य गेट का ताला तोड़ कर घुसे अराजकतत्व पेड़ पौधों को क्षतिग्रस्त कर समर सेबुल का केबिल काट ले गएl घटना की सूचना पर पहुची पी आर बी पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा अग्रवाल व ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव ने बताया कि गुरुवार को सुबह जब विद्यालय पहुंची तो देखा प्रमुख दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और विद्यालय के अंदर पौधों को नुकसान पहुंचाते हुए समरसेबल का तार भी काट दिया गया था। उक्त संबंध में पीआरबी पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। बताया कि आए दिन अराजक तत्व विद्यालय के सम्पत्ति को छति पहुचा रहे है जिस सम्बन्ध में कई बार थाने मे सूचना दी गईlबार बार सूचना देने के बाद भी कभी कोई ठोस कदम नही उठाया गया जिससे अराजकतत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।





