उत्तर प्रदेश

सीएचसी अधीक्षक ने झोलाछाप डॉक्टर पर दर्ज कराया मुकदमा

सीएचसी अधीक्षक ने झोलाछाप डॉक्टर पर दर्ज कराया मुकदमा
*भदोही में मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत कार्रवाई।*
भदोही । भदोही में अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। रजमला ,सदाशिव पट्टी, दरवासी, गांव में रिलैक्स हेल्थ क्लिनिक चला रहे अभिमान यादव के पास ना तो कोई मेडिकल डिग्री है न ही कोई डिप्लोमा। 4 अगस्त को उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने क्लीनिक का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि आरोपी बिना किसी योग्यता के मरीजों का इलाज कर रहा था। सीएमओ कार्यालय में 12 अगस्त को इस संबंध में पत्र जारी किया। सीएचसी डीघ के चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत पर कोईरौना थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।आरोपी के खिलाफ़ IMC एक्ट 1956 के धारा 15(2)और 15(3) तथा BNSS की धारा 247,248, और 94 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीएचसी अधीक्षक पीसी बिंद ने कहा कि अवैध क्लीनिक संचालकों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने लोगो से अपील की है कि वे केवल मान्यता प्राप्त चिकित्सकों से ही इलाज कराए।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top