मुख्यमंत्री ने कालीन उद्योग को किया निराश, नहीं दिया राहत पैकेज: जाहिद बेग
समाजवादी पार्टी के भदोही विधायक जाहिद बेग ने रविवार को भदोही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कालीन मेल को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने उन्होंने कहा है कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार कालीन के स्टॉल कम लगे हैं। सरकार कुछ भी दावा करे लेकिन उसकी सच्चाई यही है। कालीन मेले में जाहिद बेग को ना बुलाए जाने से जिले की राजनीति में गर माहट है और सोशलमीडिया पर इसको लेकर हमाम पोस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने इस मसले पर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है। कारपेट एक्सपो के सरकारी विज्ञापन में उनकी गैर मौजूदगी पर उन्होंने कहां इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन भदोही का विधायक होने के नाते मुझे कालीन मेले में नहीं बुलाया गया यह गलत किया गया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का मुख्यमंत्री होता है। मैं विधायक हूं तो सिर्फ समाजवादी पार्टी का नाम है विधायक में पूरी भदोही की जनता का हूं। एक व्यक्ति का विधायक मैं नहीं हूं नहीं एक पार्टी का विधायक हूं।
उन्होंने कहा कि कालीन निर्यातक प्रधानमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री से भी मुलाकात किए, लेकिन उद्योग को अमेरिकी टैरिफ़ के बाद भी कोई सहायता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भदोही आए थे लेकिन कालीन उद्योग को बड़ी निराशा लगी है उन्होंने कालीन उद्योग के लिए कोई राहत पैकेज की घोषणा नहीं किया है। जबकि निर्यातकों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री अमेरिकी टैरिफ लगने के बाद संकट से जूझ रहे कालीन उद्योग को राहत प्रदान करेंगे।







