मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 27 जोड़ों नें रचाई शादी
सुरियांवा।। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सुरियावा ब्लॉक परिसर में बृहस्पतिवार को गाजे बाजे के साथ 27 जोड़ों ने शादी रचाई।
पूर्व कार्यक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार को ब्लॉक परिसर में गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई। इसके बाद हाल में 27 बर बधुओं की शादी कराई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने किया। खंड विकास अधिकारी सुधाकर दुबे ने बरबधुओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत 51000 रुपया अनुमन्य है इसमें प्रत्येक शादी हेतु 35000 रुपया बधु के खाते में अंतरित की जाती है। साथ ही ₹10000 रुपए का उपहार तथा₹6000 सामूहिक शादी संपन्न कराने में खर्च होता है।





