उत्तराखंड।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री धाम के मार्ग पर स्थित बड़कोट में स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बड़कोट के पंजीकरण जांच केंद्र में श्रद्धालुओं की समस्याएं सुनी एवं सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया।
चारधाम यात्रा में आने वाले समस्त श्रद्धालुगण अपना यात्रा रजिस्ट्रेशन एवं होटल बुकिंग इत्यादि होने के बाद ही यात्रा शुरू करें, इस पवित्र यात्रा में व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित बनाए रखने में आपका अमूल्य सहयोग अपेक्षित है। आपको एवं अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना ना करना पड़े इस हेतु प्रशासन द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी का पालन अवश्य करें।





