उत्तर प्रदेश

बिजली के करेंट की चपेट में आने से बालक की मौत

 

भदोही। भदोही के पिपरी कटियारी गांव में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। कक्षा 3 का छात्र विवेक कुमार पाल 12 वर्षीय बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
घटना सुबह 6:30 बजे की है। विवेक अपने घर से 200 मीटर दूर किसी काम से गया था । वहां बिजली के खंभे में लगे अर्थिंग के तार में करेंट की चपेट में आने से विवेक की मौत हो गयी।
विजय बहादुर पाल के पुत्र विवेक अपने भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया । ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सुबह से विभाग के अधिकारीयो को फोन किया गया । लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया ।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर धरना- प्रदर्शन की चेतावनी दी। हालांकि ग्राम प्रधान हृदय नारायण सरोज और प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया ।ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी भदोही को घटना की जानकारी दी।पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद भी बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके नहीं पहुंचा।
जब बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो मालूम हुआ कि मौके पर एसडीओ एवं एक्सियन विद्युत विभाग भदोही के मौके पर पहुंचकर सरकार द्वारा जो कार्यवाही मुआवजा आदि की कार्यवाही थी वो विभाग द्वारा कर दिया गया है। और मृतक के परिवार से मिलकर सहानभूति जताई गई।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top