उत्तर प्रदेश

टिकट काउंटर पर सीआईबी की छापेमारी,मचा हड़कंप

टिकट काउंटर पर सीआईबी की छापेमारी,मचा हड़कंप
भदोही। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी प्रयागराज रेल खंड पर गोपीगंज स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन तथा माधोसिंह स्टेशन पर स्थित टिकट काउंटर पर शुक्रवार को सीआईबी वाराणसी की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्टेशन पर हड़कंप मचा रहा।
जीआरपी के सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में अपने निजी वाहन से सीआईबी वाराणसी की टीम माधोसिंह स्टेशन पर धमकी। जहां पहुंचकर टीम ने टिकट काउंटर के बाहर तथा काउंटर के अंदर सघन जांच पड़ताल की। इस दौरान भनक लगते ही मौके पर मौजूद कई आरक्षण टिकट दलाल स्थिति की नजाकत को भांपते हए भाग खड़े हुए। उसके बाद टीम ने ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस स्टेशन पर भी यात्री रिजर्वेशन टिकट काउंटर पर कतारबद्ध होकर टिकट लेते देखे गए। सूत्रों ने बताया कि लंबे समय से पूर्वोत्तर रेलवे के टिकट आरक्षण केंद्रों पर दलालों की सक्रियता की मिल रही शिकायतों के बाद कार्यवाही की गई। छापेमारी के बाद सीआईबी को खाली हाथ बैरंग वापस लौटना पड़ा। टीम में निरीक्षक राजेश कुमार,उप निरीक्षक हरिश्चंद्र, हेड कांस्टेबल विनय स्वरूप निषाद शामिल रहे

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top