उत्तर प्रदेश

मोहर्रम पर सिविल लाइन जलालपुर भदोही का ताजिया व जुलूस निकाला गया

मोहर्रम पर सिविल लाइन जलालपुर भदोही का ताजिया व जुलूस निकाला गया
*भदोही कर्बला में ताजिया किया गया ठंडा*
भदोही। भदोही थाना क्षेत्र में रविवार को मोहर्रम के अवसर पर सिविल लाइन जलालपुर ताजिया व जुलूस निकाला गया। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए। जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए । ताजियों को चौक से उठाकर रेलवे लाइन क्रॉस करके मुल्ला तालाब, पीरखानपुर, मशाल टॉकीज, मेन रोड,अज़ीमुल्ला चौराहा,पायल टॉकीज समेत विभिन्न स्थानों पर ले जाया गया। कर्बला में ताजिया को ठंडा किया गया। श्रद्धालुओं ने या हुसैन या हुसैन और या हुसैन जिंदाबाद के नारे लगाए। और या अब्बास जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मलीदा व शरबत का वितरण किया गया। युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी कर्बला और ताजिया पर होमगार्ड और पुलिस बल तैनात रहे। उपनिरीक्षक लगातार क्षेत्र में गश्त करते रहे कई स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सलाउद्दीन शाह, प्लादू शाह,रियाज हाशमी,मेराज हाशमी ,अख्तर शाह,सलीम शाह,मुन्ना शाह, फिरोज़ ,सरफराज,राजू शाह मुन्नू शाह,सहित और भी सिविल लाइन जलालपुर नौजवान मौजूद रहे।

भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top