मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने महिला को मारा धक्का, मौत
पुलिस शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं जुटी रही मामले के जांच पड़ताल में
नागेंद्र सिंह की रिपोर्ट
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के औराई रोड पर नाबीना शाह बाबा के मजार के पास रविवार को सुबह के समय मिट्टी लदे ट्रैक्टर के धक्के से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के रजपुरा मोहल्ले के गोपालकुंज मोहल्ले में सुलेखा पत्नी मंटून मुखिया गांव बाकी, थाना मधेपुर, जिला मधुबनी बिहार किराए पर रहती थी। जो लोगों के घर-घर चूल्हा-चौका और झाड़ू-पोछा करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। सुबह के समय वह अपने घर से पैदल ही काम पर जाने के लिए निकली थी। गजिया ओवरब्रिज के पहले नाबीना शाह बाबा के मजार के पास वह पहुंची थी कि तभी तेजी के साथ मिट्टी लादकर आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। महिला के सड़क पर गिरने के बाद चालक ट्रैक्टर को वहीं पर छोड़कर बड़े ही तेजी के साथ फरार हो गया। वैसे महिला को लोग एंबुलेंस से एमबीएस अस्पताल इलाज के लिए ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी लोगों द्वारा मृतका के बेटों व परिजनों को दी गई। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद वहां भी मौके पर पहुंच गई थी। मृतका के बेटों नितेश 18 वर्ष व सलील 16 वर्ष का तो मां की मौत पर रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रैक्टर को बरामद करते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही। लोगों की मानें तो महिला काफी वर्षों से भदोही में रह रही थी।





