मथुरा। सीएम योगी ने गुरुवार को मथुरा में हेमा मालिनी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य दल के पास प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। उधार में प्रत्याशी ला रहे हैं, उधार में भी प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए कांग्रेस के नेता अपना आपा खो बैठे हैं।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के हेमा मालिनी पर विवादित बयान पर सीएम योगी ने बिना नाम लिए कहा- “अब कांग्रेस नेता भारत की आधी आबादी पर अभद्र टिप्पणी कर अपमान करने पर उतारू हो चुके हैं। काग्रेस और इनके गठबंधन के लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि ये राधारानी की भूमि है, यमुना मैया की भूमि है। उनकी कृपा इस भूमि पर है। यदि आधी आबादी का अपमान करोगे तो पूरा भारत वर्ष ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे से राजनीति करने लायक नहीं बच पाएंगे।
सीएम योगी बोले- ये मातृशक्ति का अपमान
लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि व्यक्तिगत टिप्पणी कर अनावश्यक रूप से मातृशक्ति का अपमान करें। ये हमारा समाज कभी स्वीकार नहीं कर सकता है। विचारों से सहमति असहमति हो सकती है। लेकिन हम कला, संस्कृति, राष्ट्रीयता, किसी जाति को टारगेट नहीं कर सकते। कोई टारगेट करने का प्रयास कर रहा है, तो अपने लिए गड्ढा स्वयं खोद रहा।





