भदोही। नगर पालिका परिषद गोपीगंज के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्त के पौत्र व कालीन निर्यातक संजय गुप्ता के पुत्र आशुतोष गुप्ता ने सेंट जार्ज कालेज मंसूरी उत्तराखंड से (आईएससी) बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा मे 98.7प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की हैl कालेज मे तीसरे स्थान पर रहे आशुतोष गुप्ता कालेज प्रबंध समिति ने अवार्ड देकर सम्मानित किया हैl वाणिज्य वर्ग की परीक्षा मे 98.7प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता करने वाले आशुतोष ने आई ए एस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैंl कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करने वाले आशुतोष ने इसका श्रेय कालेज के अनुशासन, गुरजनो से मिली अच्छी शिक्षा, और दादा दादी व माता पिता के साथ परिवार के सहयोग को दियाl उनकी इस सफलता से परिवार में हर्ष व्याप्त हैl





