रंग भरी एकादशी महोत्सव शिव मंदिरो मे उमड़ी भीड़ ,दर्शन पूजन के लिए लगी कतार
शिव भक्तो ने अर्पित किया अबीर गुलाल
देवाधिदेव की उतारी गई महा आरती
गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे रंग भरी एकादशी परंपरागत ढ़ग से मनाया गया,फाल्गुन एकादशी पर 20 मार्च गुरुवार को बाबा बड़े शिव व,तिलेश्वरनाथ धाम सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्र मे स्थित प्रमुख शिव मंदिर और शिवालय में भव्य श्रृंगार कियाlरंग बिरंगे सुगंधित पुष्पों,विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट की गई हैl बाबा बड़े शिव धाम मे सायंकाल 06 बजे से रंगभरी एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गया है,महापर्व पर बाबा बड़े शिव का परम पावन दिव्य स्वरुप मे श्रृंगार के साथ दर्शन पूजन का क्रम शुरु हो गयाl
विद्युत झालरों और आकर्षक रंग बिरंगे सुगंधित पुष्पों से सजे बाबा के दरबार में श्रद्धालुओ ने अबीर गुलाल अर्पित कर औपचारिक रुप से होली का शुभारंभ कियाlभक्ति मय माहौल से पूरा नगर व गांव पूर्ण रुप से होलीमय हो गयाl
मान्यता है कि इस दिन बाबा को अबीर गुलाल लगाने के बाद से ही होली प्रारंभ हो जाती हैlबाबा बड़े शिव की महा आरती रात्रि 8:00 बजे की गई lरंग भरी एकादशी पर नगर और जनपद के शिव भक्तों के आने वाली भीड़ को देखते हुए बाबा बड़े शिव धाम मे नगर पालिका परिषद से जहा विशेष साफ सफाई,पेयजल की व्यवस्था की गई थी वही पुलिस प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैl महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस के जवान ड्यूटी पर मुस्तैद रहेl





