जीरो टॉलरेंस के तहत शिकायतों का हो त्वरित निस्तारण-पीयूष मोडिया
भदोही। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोडिया ने बुधवार को भदोही पुलिस लाइन का निरीक्षण
कर जीरो टॉलरेंस के तहत शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
निरीक्षण के बाद पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में एडीजी ने जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।भदोही में केपीसी के निरीक्षण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी अपेक्षित संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। एडीजी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि हर व्यक्ति की शिकायत सुनी जाए। जिन शिकायतों का निस्तारण त्वरित संभव हो उसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को क्षेत्र के लोगों से लगातार संवाद बनाए रखने को कहा। इससे किसी भी घटना को घटित होने से पहले रोका जा सकेगा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष ,चौकी इंचार्ज और जिले के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।





