ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से एक लाख रुपये की छिनैती
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल का दौरा किया
सुरियावां।। बैंक ऑफ़ बड़ोदा सुरियावा शाखा से निकाल कर बुधवार को एक लाख रुपया लेकर जा रहे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शारदा प्रसाद मौर्य को उचक्कों ने लेकर भाग गए। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस उप महानिरीक्षक मिर्जापुर मंडल आरपी सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।
थाना क्षेत्र के मकनपुर रोही निवासी शारदा प्रसाद मौर्य पुत्र अनंत बहादुर मौर्य गांव में ही ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं और बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मिनी शाखा भी है। बुधवार को सुरियावां नगर मैं स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा से एक लाख रुपया निकाल कर बाइक से घर जा रहे थे कि रास्ते में भीखमापुर के पास बाइक सवार तीन लुटेरे पीछा करते हुए उक्त संचालक की बाइक के पास आए ओवरटेक करके गाड़ी रोक लिया और बैग में रखा एक लाख रुपया छीनकर भाग गए। घटना की सूचना तत्काल सुरियावां थाने में दी गई पुलिस हरकत में आई घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआवना किया। इस बीच क्षेत्राधिकार भी मौके पर आ गए। पुलिस लुटेरे की खोजबीन में लगी हुई है। रास्ते में लगेसीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। भूख भोगी थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।





